ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया पुलिस ने पूर्व जेल अधीक्षक को पटना से किया गिरफ्तार, भेजा जेल

नवगछिया पुलिस ने पूर्व जेल अधीक्षक को पटना से किया गिरफ्तार, भेजा जेल

नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), भागलपुर। केंद्रीय कारा भागलपुर के पूर्व जेल अधीक्षक विश्वनाथ प्रसाद सिंह को गबन के एक मामले में नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूर्व जेल अधीक्षक को उसके पटना स्थित राजीवनगर के मधु निवास से गिरफ्तार कर नवगछिया थाना लाया गया था। जिसे दारोगा डीडी पांडेय ने गिरफ्तारी के बाद नवगछिया कोर्ट में पेशी कर जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार मामला वर्ष 2015 का है। नवगछिया उपकारा में उनके कार्यकाल के दौरान उन पर उपस्कर की खरीद में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगा था। इनके भागलपुर स्थानांतरण के बाद , इस सबन्ध में नवगछिया उपकारा के तत्कालीन सहायक जेल अधीक्षक ने उन पर 7 मार्च 2015 को नवगछिया थाना में सरकारी राशि गबन का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी संख्या 28/15 धारा 409 के तहत दर्ज कराया था। जांच में जेल अधीक्षक पर आरोप सही पाया गया था। कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद जांचकर्ता ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। सेवानिवृति के बाद वह पटना में मकान बनाकर रह रहे थे। वे विशेष केन्द्रीय कारा और केन्द्रीय कारा के अधीक्षक पद पर तैनात थे।