ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर में खुलेगा सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, भागलपुर। जिले के सबौर प्रखंड क्षेत्र में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्‍स ऑफ इंडिया (एसटीआइपी) की स्थापना होगी। राज्य सरकार ने इसके लिए तीन एकड़ जमीन मांगी है। साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग ने गत सप्ताह जिला प्रशासन को इस संबंध में रिमाइंडर भेजकर भूमि चयन के कार्य को प्राथमिकता में रखने का निर्देश दिया है। जिस पर डीएम ने सबौर के सीओ को भूमि चिह्न्ति कर अविलंब रिपोर्ट मांगी है।

इस मामले को लेकर एडीएम ने अंचलाधिकारी से कहा है कि भूमि चयन कर प्रस्ताव शीघ्र दें ताकि हस्तांतरण संबंधी प्रस्ताव सूचना एवं प्रोद्यौगिकी विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजा जा सके। डीएम ने कहा है कि सरकार ने जमीन के लिए कई रिमाइंडर भेजा है। सरकार इस प्रोजेक्ट को चालू वित्तीय वर्ष में ही प्रारंभ करना चाहती है। जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार जीरो माइल से इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच सरकारी जमीन उपलब्ध है। इसलिए सीओ को जमीन चिह्न्ति करने को कहा गया है।’