ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गंगा के जलस्तर में लगातार हो रही है वृद्धि, अलर्ट जारी

नवगछिया : भागलपुर जिले में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 25 दिनों में लगभग 23 फीट (7.13 मीटर) तक जलस्तर बढ़ा है. जलस्तर में
बढ़ोतरी जारी है. 20 जून से ही जलस्तर बढ़ना शुरू हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार गंगा का जलस्तर 5 जुलाई को 27.35 मीटर था जो 15 जुलाई तक बढ़ कर 31.22 मीटर हो गया. यानि सिर्फ 10 दिनों में लगभग 5 मीटर अर्थात 15 फीट जलस्तर बढ़ गया.
गंगा के बढ़ते जलस्तर का सीधा असर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत नारायणपुर प्रखंड के दुधैला पंचायत में देखा जा रहा है. जहां गंगा के कटाव की गंभीतर को देखते हुए एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश ने अलर्ट भी जारी किया है. उन्होंने जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को कई दिशा-निर्देश भी दिये हैं. बचाव कार्य के लिए अन्य विभागों के अभियंताओं की टीम लगाने काे भी कहा गया है. एसडीओ ने बताया कि कटाव रोकने के लिए हाथीपांव सहित अन्य तकनीकों का सहारा लेने को कहा गया है.
गंगा का जलस्तर
05 जुलाई  : 27.35 मीटर
06 जुलाई  : 27.59 मीटर
07 जुलाई  : 27.99 मीटर
08 जुलाई  : 28.35 मीटर 
09 जुलाई  : 28.56 मीटर 
10 जुलाई  : 28.68 मीटर 
11 जुलाई  : 29.03 मीटर
12 जुलाई  : 29.57 मीटर 
13 जुलाई  : 30.59 मीटर 
14 जुलाई  : 30.99 मीटर 
15 जुलाई  : 31.22 मीटर