ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

युवाओं ने लिया निर्णय, बनेगी नवगछिया से नगरह जाने वाली सड़क

  • नवगछिया अनुमंडल का एक पंचायत है नगरह | जो नवगछिया नगर से मात्र पाँच किलोमीटर उत्तर में है अवस्थित |
  • नवगछिया ही नहीं, भागलपुर जिले के आसपास कई जिले के धार्मिक आस्था का केंद्र बना हुआ है यह नगरह गाँव |
  • जहां अवस्थित है भगवान वेंकटेश का प्राचीनतम मंदिर, महाश्मशानी माँ काली की सिद्ध पीठ, माता बगला मुखी का मंदिर  |
  • इस गाँव को जाने वाली सड़क बीस पच्चीस वर्षों से है उपेक्षित | जिसका अहसास हुआ था तत्कालीन जिला पदाधिकारी नर्मदेश्वर लाल को भी | 
  • इस सड़क को बनवाने का हमेशा होता रहा है वादा | सांसद शाहनवाज़ हुसैन सहित सभी नेताओं के वादे झूठे हो रहे हैं साबित |
  • क्षेत्रीय नेताओं के अनुसार यह सड़क बनेगी प्रधान मंत्री सड़क योजना से | जिसमें यह सड़क बतायी जाती है चयनित | 
  • वहीं नगरह पंचायत के मुखिया भरत लाल पासवान के अनुसार अब सांसद की बातों पर से उठ चुका है पूरे पंचायत के युवाओं का भरोसा | 
  • फिलहाल अपने बल पर सड़क बनाने का पंचायत के युवाओं ने लिया है निर्णय | जिससे गाँव तक लोगों का पहुंचना  होगा आसान |
  • जिसके बाद ही जुड़ सकेगा जिले के पर्यटन स्थल की सूची में नगरह का नाम |