ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नहीं रहे महान संत सुधीर बाबा, अंतिम दर्शन को उमड़ पड़ी है भीड़

नहीं रहे नवगछिया के महान संत परमहंस स्वामी सीताराम शरण जी महाराज उर्फ डॉ सुधीर नारायण ठाकुर उर्फ सुधीर बाबा

नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया। बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत गंगा पार नवगछिया स्थित बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी निवासी शाश्वत सनातन धर्म के संरक्षक महान संत परमहंस स्वामी सीताराम शरण जी महाराज उर्फ डॉ सुधीर नारायण ठाकुर उर्फ सुधीर बाबा (78) आज
मंगलवार 6 मार्च को ब्रह्ममुहूर्त में ब्रह्माराधान करते करते ब्रह्मलीन हो गए। उनकी यह खबर पूरे नवगछिया में जंगल के आग की तरह फैल चुकी है। जिनके अंतिम दर्शन को स्थानीय घाट ठाकुरबाड़ी परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है।

प्राप्त जानकारी  के अनुसार प्रतिदिन की तरह सुबह चार बजे सर में गहरा आघात पहुंच गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय चिकित्सक डॉ बीपी सिंह ने इनके ब्रह्मलीन होने की जानकारी दी। यह सुनते ही श्रद्धालुओं के सब्र का बांध टूट गया और खबर जंगल के आग की तरह पूरे नवगछिया सहित, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, सहरसा, पटना, बनारस, इलाहाबाद और हरियाणा से लेकर समस्त भारतवर्ष तक पहुंच गयी है। महान संत के अंतिम दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। सभी शिष्य और श्रद्धालुगण तथा धर्मप्रेमी सभी भक्तजन शोक सिंधु-निमग्न हो गए।

श्रीशिवशक्ति योगपीठ के संस्थापक परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज सहित अध्यक्ष अनिमेष सिंह, कुंदन सिंह, स्वामी मानवानंद बाबा इत्यादि सभी सदस्य एवं नवगछिया के नागरिक इनकी आत्मशांति हेतु ईश्वर-वंदन नाम स्मरणरत हैं। ब्रह्मलीन सुधीर बाबा का पार्थिव शरीर दोपहर दो बजे के बाद नगर भ्रमण करते हुए बनारस के लिये प्रस्थान कर जायेगा। जहां कल मणिकर्णिका घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।