ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

सीताराम शरण जी महाराज की यादगार में प्रकाशित होगा अभिनंदन ग्रंथ- स्वामी आगमानंद

सीताराम शरण जी महाराज की यादगार में प्रकाशित होगा अभिनंदन ग्रंथ- स्वामी आगमानंद
नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया। साकेत धामवासी ब्रह्मलीन परमहंस स्वामी सीताराम शरण जी महाराज उर्फ डॉ सुधीर नारायण ठाकुर उर्फ सुधीर बाबा की यादगार में एक
अभूतपूर्व अभिनंदन ग्रंथ का प्रकाशन किया जायेगा। जो एक अमूल्य कृति एवं धरोहर के साथ साथ अविस्मरणीय ग्रंथ होगा। जिसकी व्याख्या काफी लंबे समय तक होती रहेगी।

उपरोक्त घोषणा परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने रविवार को स्थानीय बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी में की। मौका था ब्रह्मलीन परमहंस स्वामी सीताराम शरण जी महाराज के प्रति श्रद्धांजलि सभा का। इस मौके पर स्वामी आगमानंद जी महाराज ने बताया कि संसार में पांच श्रेणी के संत होते हैं। उबाऊ, बिकाऊ, कमाऊ और स्वभाऊ तथा सिंचाऊ। इनमें से अंतिम श्रेणी के संत थे हमारे गुरुदेव स्वामी सीताराम शरण जी महाराज। जिन्होंने अपने लिये कभी कुछ भी नहीं सोचा। उन्होंने तो सिर्फ विश्व कल्याण के लिए सभी लोगों को सींचा है। यथार्थ तो यह है कि त्याग, वैराग्य और उत्सर्ग के लक्षणों से युक्त वे सिर्फ बिहार और यूपी ही नहीं अपितु पूरे राष्ट्र के एक महान संत थे। जो स्थानीय बड़ी घाट ठाकुरबाड़ी परिसर में ही दिनांक 6 मार्च को ब्रह्म मुहूर्त में ब्रह्मलीन तो हो गए। लेकिन उनका दर्शन कभी भी विशेष अवस्था मे किया जा सकता है।
इस श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ पंडित ललित शास्त्री जी और सुरेंद्र प्रसाद शास्त्री जी द्वारा शांतिपाठ से किया गया। जहां ब्रह्मलीन परमहंस स्वामी सीताराम शरण जी महाराज के द्वारा पूर्व घोषित उत्तराधिकारी स्वामी सियावल्लभ शरण जी महाराज उर्फ डॉ बुद्धि प्रकाश ठाकुर एवं श्रवण शास्त्री जी महाराज ने उनके चित्र के समीप उनकी चरण-पादुका पर पुष्प अर्पित कर सर्वप्रथम श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान स्वामी श्रवण जी शास्त्री द्वारा अपने विस्तृत संस्मरण सुनाते हुए बताया गया कि ब्रह्मलीन गुरुदेव चार विषयों से आचार्य थे। विद्यावाचस्पति होते हुए भी काफी सरल स्वभाव से आसान जीवन शैली रही।
इस श्रद्धांजलि सभा में अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया मुकेश कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन, आरपीएफ नवगछिया के इंस्पेक्टर जावेद अहमद, प्रथम शिष्य बच्चा प्रसाद, आरएसएस के दयाराम चौधरी, विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार डॉ महाबीर प्रसाद साहा, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार भगत, मदन अहल्या महिला कॉलेज के प्रो अवधेश झा और जीबी कालेज के पूर्व पुस्तकालयाध्यक्ष सिया बाबू तथा श्रीशिवशक्ति योगपीठ नवगछिया के अध्यक्ष अनिमेष सिंह के अलावा शंकर लाल चिरानिया, गोपाल प्रसाद गुप्ता, नागेश्वर प्रसाद, भृगुनाथ भगत, त्रिपुरारी भारती, बिनोद कुमार भगत सहित सैकड़ों पुरुष और महिला श्रद्धालु भक्त जनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।