ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मैट्रिक परीक्षा नौ केंद्रों पर, पूर्णतः होगी कदाचार मुक्त: एसडीओ

नव-बिहार न्यूज एजेंसी (NNA), नवगछिया: इसी माह 21 तारीख से होने वाली मैट्रिक की कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने केंद्राधीक्षक व पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। मैट्रिक की परीक्षा नौ केंद्रों पर आयोजित की जायेगी। बैठक में एसडीओ ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दिनेश प्रसाद को सभी परीक्षा केंद्रों पर बेंच, डेक्स, व अन्य सामग्री उपलब्ध करवाने का निर्देश दिया।

अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा। सात केंद्रों पर छात्राएं व दो केंद्रों पर छात्र परीक्षा देंगे। सभी केंद्रों पर पुलिस बल की व्यवस्था होगी। सभी केंद्राधीक्षक से अलग अलग केंद्रों के बारे में चर्चा की गई।

ज्ञातव्य हो कि बाल भारती विद्यालय में प्रथम पाली में 445 छात्राएं, द्वितीय पाली में 426 छात्राएं परीक्षा देंगी। बनारसी लाल सर्राफ महाविद्यालय में प्रथम पाली 571 छात्राएं, द्वितीय पाली में 442 छात्राएं परीक्षा में भाग लेंगी। इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 568 छात्राएं एवं द्वितीय पाली में 607 छात्राएं भाग लेंगी। रुंगटा बालिका उच्च विद्यालय में प्रथम पाली 497 छात्राएं, द्वितीय पाली में 359 छात्राएं भाग लेंगी। जीबी कॉलेज में प्रथम पाली 668 छात्र, द्वितीय पाली में 683 छात्र परीक्षा देंगे। मदन अहिल्या महिला कॉलेज में प्रथम पाली में 595 छात्र परीक्षा देंगे। द्वितीय पाली में 582 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। मध्य विद्यालय नवादा में प्रथम पाली में 357 छात्राएं, द्वितीय पाली 317 छात्राएं परीक्षा देंगी। श्री लालजी मध्य विद्यालय मकंदपुर में प्रथम पाली में 349 छात्राएं, द्वितीय पाली में 365 छात्राएं परीक्षा देंगी। सावित्री पब्लिक स्कूल में प्रथम पाली में 537 छात्राएं द्वितीय पाली 524 छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी।