ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

क्लास 9 तक के सभी स्कूलों की छुट्टी बढ़ी, अब जानें कब तक बढ़ी छुट्टी


नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, नवगछिया/भागलपुर: कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला पदाधिकारी भागलपुर के आदेश पर मुख्य जिला भागलपुर सहित पुलिस जिला नवगछिया की सभी सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों में वर्ग 9 तक के पठन पाठन को 6 जनवरी से बढ़ाकर 10 जनवरी तक के लिए कर बंद कर दिया गया है. वहीं नवम वर्ग से ऊपर के सभी कक्षाओं में पठन-पाठन का कार्य 10 बजे पूर्वाह्न से शुरू होगा. साथ ही इस कड़ाके की ठंड को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में भी बदलाव किया गया है.

आंगनबाड़ी में संचालन 12 बजे अपराह्न से 2 बजे अपराह्न तक होगा. इस आदेश की प्रतिलिपि संबंधित सभी विभागों को दी जा चुकी है. वहीं इस आदेश का पालन ना करने वाले सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व संचालक पर कानूनी करवाई की जाएगी. बता दें कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला दंडाधिकारी भागलपुर के आदेश से पूर्व से ही विद्यालय बंद 6 जनवरी तक के लिये बंद था. इधर मौसम विभाग ने भी कड़ाके की ठंड पड़ने की आशंका जतायी है.