ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

निर्णय: श्रावणी मेले के लिए सुल्तानगंज में कई ट्रेनों का होगा ठहराव, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

भागलपुर : आगामी नौ जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेले की तैयारी में जिस तरह से स्थानीय प्रशासन पहले से अपनी तैयारी में लग गया है, उसी तरह से रेलवे भी
अभी से ही जुट गया है। इस साल भी श्रावणी मेला पर श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी। कई एक्सप्रेस ट्रेनों का सुल्तानगंज स्टेशन पर ठहराव होगा।
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक पिछले साल की तरह इस वर्ष भी श्रवणी मेला में किऊल-जमालपुर डीएमयू को भागलपुर स्टेशन तक चलाने, सहरसा से वाया किऊल सुल्तानगंज, भागलपुर व भागलपुर से बांका होते हुए देवघर चलाने की योजना है। गत वर्ष की तरह ही यह ट्रेन देवघर से किऊल होते हुए सहरसा जाएगी। वहीं कांवरियों की सुविधा के लिए गरीब रथ एक्स. , भागलपुर-यशवंतपुर अंग एक्स., अजमेर शरीफ एक्स. व मालदा-आनंद विहार एक्स. का सुल्तानगंज स्टेशन पर ठहराव होगा।
डीआरएम मालदा सुनील कुमार के अनुसार कांवरियों की सुविधा के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव भी सुल्तानगंज में होगा। सुल्तानगंज स्टेशन पर शौचालय, रोशनी व सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जाएंगे। गत वर्ष की तरह इस बार भी श्रवणी मेला के लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।