ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मेट्रिक परीक्षा : ऐच्छिक विषयों की प्रायोगिक परीक्षा 21 से 24 अप्रैल के बीच

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क, पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा-2017 की प्रायोगिक परीक्षा विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी।

इसके लिए सादी ओएमआर मार्क फाइल, रौल शीट, उत्तर पुस्तिका आदि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय भेज दी गई है। यह विद्यालय प्रतिनिधियों के बीच 21 अप्रैल को वितरित की जाएगी। विद्यालय स्तर पर ऐच्छिक विषयों (गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य एवं ललित कला) की प्रायोगिक परीक्षा 21 से 24 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी। विज्ञान व सामाजिक विज्ञान विषय में आंतरिक प्रायोगिक मूल्यांकन के लिए 20 अंक निर्धारित हैं। 25 अप्रैल तक आंतरिक मूल्यांकन एवं प्रायोगिक परीक्षा के प्राप्तांक व अन्य शीट स्कूलों को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में जमा करा देनी है।