ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नहीं रही दीप्ती दत्ता, निकली अंतिम यात्रा

राजेश कानोडिया, नवगछिया : अपने शहर कोलकाता को छोड़ कर नवगछिया की धरती पर अंग्रेजी शिक्षा की अखंड ज्योति जलाने के लिये अपने पूरे जीवन को नवगछिया के हवाले करने वाली दीप्ती दत्ता मेम का आज मध्य रात्रि लगभग एक बजे सावित्री पब्लिक स्कूल परिसर में निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा आज सुबह सावित्री पब्लिक स्कूल से निकली गयी। जो सावित्री पब्लिक स्कूल के जूनियर सेक्सन परिसर (डीडीए पब्लिक स्कूल) में कुछ देर रुकने के बाद स्टेशन रोड के रास्ते बरारी स्थित गंगा घाट पर अंतिम संस्कार के लिये प्रस्थान कर गयी। इस अंतिम यात्रा में स्कूल के निदेशक रामकुमार साहू, सचिव कृष्ण कुमार साहू, अधिकांश शिक्षक और कर्मियों के अलावा नवगछिया नगर के दर्जनों गणमान्य लोग शामिल थे।

दिवंगत दीप्ती दत्ता मेम ने नवगछिया की धरती पर स्थानीय समाजसेवियों के सहयोग से सबसे पहले महर्षि मेहीं पब्लिक इंग्लिश स्कूल का शुभारंभ किया था। इसके बाद शोभा देवी सर्राफ पब्लिक स्कूल और साउथ प्वाइंट स्कूल चलाने के बाद भाड़े के मकान में अपनी स्कूल डीडीए पब्लिक स्कूल की नींव रखी। जो इस समय सावित्री पब्लिक स्कूल के नाम से चल रही है।