ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

छोटा परिवार सुखी परिवार, बड़ा परिवार दुख का आगार

छोटा परिवार सुखी परिवार, बड़ा परिवार दुख का आगार इसी मान्यता के साथ नवगछिया स्थित मदन अहल्या महिला कालेज की एनएसएस की छात्राओं ने बुधवार को रंगरा प्रखण्ड अंतर्गत भवानीपुर पंचायत के पंडित टोला में जागरूकता फैलाई | साथ ही जहां जनसंख्या वृद्धि जैसी विष्फोटक समस्या  के कारण और उसके भावी परिणाम से अवगत कराया | वहीं जनसंख्या नियंत्रण हेतु सरकार की योजनाओं और उससे प्राप्त होने वाली सहायता को प्राप्त
करने की सलाह भी दी |
एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डा0 सीता भगत के नेतृत्व में छात्राओं ने जनसंख्या वृद्धि के लिए अशिक्षा को प्रमुख कारण मानते हुए बच्चों को शिक्षित करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित भी किया | इस कार्यक्रम में डा0 मनीषा लाहीड़ी, डा0 छेड़ी साह, डा0 रीता राय, डा0 अंजु सिन्हा, डा0 राजीव सिंह, डा0 विरेन्द्र कुमार झा, डा0 सिकंदर चौधरी, प्रो0 विंदेश्वरी सिंह आदि अनेक शिक्षकों एवं कर्मचारियों की मौजूदगी रही | जहां प्राचार्या डा0 अर्चना साह ने कार्यक्रम की भरपूर प्रशंसा की |