ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खुश खबरी : नारायणपुर में होगा हाटे बजारे एक्सप्रेस का ठहराव 10 से

नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर बाजार और इसके आस पास के इलाकों में इस खबर से भारी खुशी छा रही है कि 10 जनवरी से यहाँ हाटे बजारे एक्सप्रेस का ठहराव होगा | जिसकी फलस्वरूप इस क्षेत्र के लोगों का सीधा संपर्क कोलकाता और सहरसा से हो जाएगा | इसके पहले इस ट्रेन के लिए थाना बिहपुर या नवगछिया जाना पड़ता था |
नवगछिया के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रमेश प्रसाद ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि
13163 अप तथा 13164 डाउन हाटे बजारे एक्सप्रेस का नारायणपुर स्टेशन पर 10 जनवरी से दो मिनट का ठहराव निर्धारित किया गया है | जिसके तहत सियालदह से सहरसा के बीच चलने वाली 13163 अप हाटे बजारे एक्सप्रेस का नारायणपुर स्टेशन पर  सुबह 9.38 से 9.40 बजे तक तथा 13164 डाउन हाटे बजारे एक्सप्रेस का शाम  17.09 से 17.11 बजे तक ठहराव होगा | यह ठहराव फिलहाल छह माह के लिए प्रायोगिक तौर पर दिया गया है |
इस ट्रेन के ठहराव की मांग कई वर्षों से लोगों ने सांसद शाहनवाज़ हुसैन के माध्यम से उठाई थी | जिसके लिए सांसद ने लोगों को आश्वासन भी दिया था | यह मांग पूरी होते देख नारायणपुर के रोजाना यात्री दिनेश बजाज, पंकज कुमार, निर्मल जैन, राजा हुसैन, गोपाल कुमार, नवीन कुमार, अरुण जाइसवाल के अलावा भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीण भगत, मंत्री मुकेश राणा, जेम्स, मो0 शाहिद रजा सहित सैकड़ों लोगों ने सांसद को धन्यवाद दिया है | साथ ही उम्मीद भी जताई है कि जल्द ही टाटा लिंक एक्सप्रेस का भी ठहराव नारायणपुर में होगा |