ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आपसे और आपके मोबाइल नंबर से जुड़ी अहम खबर!

मतदान केन्द्रों के साथ मतदाताओं को जोड़ा जाएगा। राज्य निर्वाचन आयोग का वेबसाइट नए सिरे से डेवलप किया जाएगा। निर्वाचन आयोग यह कदम एक साल के अंदर उठाएगा। इसके तहत प्रत्येक मतदाता को फोटो पहचान पत्र मिले यह सुनिश्चित किया जाएगा। आयोग ने यह निर्णय उच्चतम न्यायालय के एक फैसले के आलोक में लिया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त हेमचंद्र सिरोही ने इसकी घोषणा गुरुवार को की। उन्होंने कहा कि राज्य में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है। यह लोकतंत्र के के लिए अच्छी सूचना है।
ई वोटिंग का प्रयोग
हेमचंद्र सिरोही ने कहा कि आगामी नगर निकाय उप चुनावों में 'ई-वोटिंग' का प्रयोग होगा। उन्होंने कहा कि अपराधी किस्म के वार्ड पार्षदों के द्वारा खाली किए जाने वाले सीटों और उप चुनावों में इस तकनीक का सहारा लिया जाएगा।
सूची में मोबाइल नंबर
मतदाताओं को अपने मतदान केन्द्रों के बारे में मोबाइल पर जानकारी मिलेगी। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग मतदाता सूची में मोबाइल नंबर दर्ज करेगी। नगर निकाय चुनावों से संबंधित सूचनाएं मतदाताओं को आयोग के द्वारा एसएमएस किया जाएगा।