ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर: नवगछिया, नारायणपुर सहित 10 बीईओ के वेतन पर लगी रोक

नव-बिहार समाचार (नस), भागलपुर। जिले के प्रारंभिक स्कूलों को विभिन्न मदों में आवंटित राशि का अब तक उपयोगिता प्रमाण पत्र अप्राप्त होने के कारण डीपीओ स्थापना ने तत्काल प्रभाव से 10 प्रखंड शिक्षा अधिकारियों एवं प्रखंड साधनसेवियों के वेतन पर रोक लगा दी है। उन्हें यह भी अल्टीमेटम दिया है कि उपयोगिता प्रमाण पत्र लंबित रहने की स्थिति में उक्त विद्यालय को विकास की कोई राशि आवंटित नहीं की जाएगी। जिन प्रखंडों के बीईओ के वेतन भुगतान पर रोक लगाई गई है। उसमें नगर निगम एवं नवगछिया सहित शाहकुंड, कहलगांव, नाथनगर, गोराडीह, सबौर, सुल्तालगंज, पीरपैंती एवं नारायणपुर शामिल है। इसके अतिरिक्त उक्त प्रखंड संसाधन केंद्र के सहायक लेखापाल के वेतन भुगतान पर भी अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। उन्हें 13 सितंबर को लंबित उपयोगिता प्रमाण पत्र के साथ शामिल होने का निर्देश दिया गया है।

सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि जो संकुल संसाधन केंद्र अब तक विभिन्न मदों का उपयोगिता जमा नहीं किए हैं उस संकुल के शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।