ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया: महिलाओं ने मनाया हरियाली तीज महोत्सव

नव-बिहार समाचार, नवगछिया। मारवाड़ी युवा मंच की नवगछिया जागृति महिला शाखा के द्वारा मारवाड़ी विवाह भवन में हरियाली तीज महोत्सव 2017 का
भव्य आयोजन किया गया। इस महोत्सव का उद्घाटन नगर अध्यक्ष प्रीति कुमारी ने किया। इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी पवन सर्राफ, अजय रूंगटा, मंच संरक्षक अभय प्रकाश मुनका, प्रांतीय अधिकारी रितु खेंतान, मंडलीय उपाध्यक्ष श्री आलोक बजाज, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष सरिता बजाज, नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव इत्यादि मौजूद थे।
इस दौरान के प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। जिसमें से क्वाइन प्रतियोगिता में बुलबुल वर्मा विजेता, कोमल भालोटिया उपविजेता, फोटोफ्रेम सजाओ प्रतियोगिता में शालू शर्मा प्रथम, प्राची सर्राफ द्वितीय, अनन्या सर्राफ तृतीय, ज्वेलरी पहनो प्रतियोगिता में निशा चोधरी प्रथम, खुशबु चौधरी द्वितीय, सोनी सर्राफ तृतीय, फैशन शो प्रतियोगिता में तनीषा भगत प्रथम, वैष्णवी यादुका द्वितीय, ईशा     मावंडिया को तृतीय पुरष्कार से सम्मानित किया गया।इसके साथ ही बच्चों ने कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबों का मन मोह लिया। सभी सम्मिलित बच्चों को विभिन्न प्रकार के पुरुष्कारों से सम्मानित किया गया।
आयोजन को भव्य मेले का रूप देने के लिए कई प्रकार के स्टॉल भी लगाए गए थे। जिसमें राखी, गिफ्ट आइटम, कुर्ती व् अन्य सामग्री के साथ साथ चटपटी चाट एवं ठंडे पेय का भी व्यवथा की गयी। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान एवं सचिव कंचन खेमका के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शाखाध्यक्ष बबीता वर्मा, वीणा चौधरी, सीमा गाड़ोदिया, कविता अग्रवाल, दीप्ती रूंगटा, खुशबू रूंगटा, रश्मि सर्राफ, पूनम सर्राफ, वीणा सर्राफ, चित्रा टिबरेवाल, सपना शर्मा, सोना शर्मा, सीमा चौधरी, रितु चिराणियां, शालिनी चौधरी, पूजा रूंगटा, बबीता केडिया, रिंकी शर्मा और सुमित्रा केडिया की भूमिका अहम रही। इस कार्यक्रम में जागृति शाखा सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि वे सृजनात्मक कार्यक्रम को आयोजित कर समाज के पिछड़े लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास करेगी।