ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

देश के 14वें राष्ट्रपति के लिये मतदान आज

नई दिल्ली: आज सोमवार को देश के 14वें राष्ट्रपति का चुनाव होगा। इसके लिए कुल 32 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। संसद तथा विधानसभाओं में बने मतदान केंद्रों में मतदान सुबह 10 बजे से
शाम पांच बजे तक होगा। संसद में सांसद और विधानसभाओं में विधायक वोट डालेंगे। चुनाव के लिए सांसदों को ‘हरा’ और विधायकों को ‘गुलाबी’ मतपत्र दिया जाएगा।
इस राष्ट्रपति चुनाव में राजग ने रामनाथ कोविंद और विपक्षी दलों ने मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया है। 60 फीसद मतों के साथ कोविंद की जीत तय है। चूंकि राष्ट्रपति चुनाव के लिए व्हिप जारी नहीं किया जाता है, इसलिए चुनाव में क्रॉस वोटिंग होने की भी संभावना है। माना जा रहा है कि कोविंद राजग के बाहर से मिले वोटों के दम पर प्रणब मुखर्जी से ज्यादा मतों के साथ चुनाव जीत सकते हैं। साल 2012 के चुनाव में प्रणब ने 69 फीसद वोट हासिल कर अपने प्रतिद्वंद्वी पीए संगमा को हराया था।