ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खगड़िया: नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद के घर पथराव, 13 हिरासत में

नव-बिहार न्यूज नेटवर्क (NNN), खगड़िया/ राजेश सिन्हा। खगड़िया जिले के गोगरी नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नम्बर चार में मतगणना के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट हो होने के बाद मामला
इस कदर तूल पकड़ लिया कि नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद के घर पर विरोधियों के द्वारा पथराव भी कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा तेरह लोगों को हिरासत में लिया गया है। एसडीपीओ राजन कुमार सिन्हा के नेतृत्व में परबत्ता बीडीओ डॉक्टर कुंदन,गोगरी इंस्पेक्टर राजीव कुमार लाल और पुनि सह थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह मौके पर कैंप कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक अति संवेदनशील वार्ड में शुमार वार्ड नम्बर 04 पर पुलिस की पहले से नजर थी। मतदान के दौरान पुलिस की चौकसी के कारण उपद्रवी अपने मंसूबे में तो कामयाब नहीं हो सके। लेकिन आज मतगणना समाप्ति के बाद जैसे ही राजद नेता गुद्दर सेठ की बीबी अख्तरी बेगम के जीत की बात फिजां में फैली,वैसे ही विरोधी पक्षों के द्वारा तानेबाजी शुरु कर दी गई। विवाद की पृष्ठभूमि पहले से तैयार थी,इसलिए देखते ही देखते नजारा मारपीट में बदल गया। स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अनियंत्रित भीड़ के द्वारा अख्तरी बेगम के घर पर पथराव कर दिया गया। हालांकि इस घटना में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा ऐहतियात के तौर पर तेरह लोगों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ में शुरु कर दी गई है। इधर घटना के बाद से तनाव व्याप्त हो गया है। पुनि सह थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह का कहना है कि मतदान के दिन मंशा पूरी नहीं कर सकने वाले उप्रदवियों के द्वारा आज मौका मिलते ही घमासान कर दिया गया। पुलिस पूरी मामले को खंगालने में जुटी है। किसी भी कीमत पर दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा।