ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नगर चुनाव: नवगछिया में भी नामांकन की प्रक्रिया पूरी

नव-बिहार समाचार, नवगछिया (भागलपुर): नवगछिया में नगर पंचायत चुनाव के लिए गुरूवार को नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गयी. शुक्रवार व शनिवार को नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी. प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी कर ली गयी है. दो मई को नाम वापसी तथा तीन मई को चुनाव चिह्न आवंटन की तिथि निर्धारित है. 

नामांकन तिथि के आखिरी दिन गुरुवार 27 अप्रैल को नवगछिया नगर पंचायत चुनाव के लिए विभिन्न वार्डों से 18 प्रत्याशियों ने नामांकन परचे दाखिल किये. जिसमें से वार्ड संख्या 5 की प्रत्याशी किरण देवी ने दुबारा परचा दाखिल किया . इसके साथ ही 23 वार्ड वाले नवगछिया नगर पंचायत चुनाव में कुल 156 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज कराया.

अंतिम दिन इन लोगों ने कराया नामांकन 

वार्ड संख्या 02 से गायत्री देवी पति जितेंद्र सिंह व सिकंदर सिंह पिता लालचंद सिंह, वार्ड संख्या 03 से नीलम देवी पति हुलास सिंह, वार्ड संख्या 05 से किरण देवी पति अनिल पासवान,  वार्ड 06 से शंकर ठाकुर पिता स्व रूदल ठाकुर व रोशन खातून पति समशाद साह, वार्ड संख्या 09 से राधा देवी पति जाबुन यादव, वार्ड संख्या 12 से रूबी कुमारी पति अजय कुमार (लालू यादव), वार्ड संख्या 14 से विष्णु गुप्ता पिता राज कुमार गुप्ता, वार्ड संख्या 16 से ज्ञानसागर पिता विजेंद्र प्रसाद यादव, वार्ड संख्या 18 से चंपा कुमारी पति मुकेश कुमार, वार्ड संख्या 19 से लीलावती गुप्ता पति दुर्गा प्रसाद गुप्ता, वार्ड संख्या 20 से मीरा भगत पति जवाहर भगत, वार्ड संख्या 21 से दीपक कुमार पिता कृष्ण कुमार भगत तथा रंजन केडिया पिता रतन केडिया, वार्ड संख्या 22 से नरेश प्रसाद साह पिता नाटू साह, वार्ड संख्या 23 से मदन प्रसाद शर्मा पिता छट्ठू शर्मा व गीता देवी पति ननकू रिक्यासन।