ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

चैती छठ का अनुष्ठान हुआ प्रारम्भ

नव-बिहार समाचार, पटना : बिहार का लोक आस्था का पर्व चैती छठ के तहत चार दिनों का अनुष्ठान शुक्रवार को संकल्प व्रत से आरंभ हो गया. शुक्रवार को नहाय-खाय कर व्रती व्रत का संकल्प लिया. शनिवार को व्रती दिन भर निराहार रहने के बाद शाम को खीर व रोटी का भोग लगा कर खरना का अनुष्ठान पूरा करेंगे. इसके बाद 36 घंटे का निराहार आरंभ हो जायेगा.
रविवार को व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित किया जायेगा. सोमवार को व्रती उगते सूर्य को अर्घ अर्पित करेंगे. इसके साथ ही चैती छठ का समापन हो जायेगा. इधर, पटना नगर निगम प्रशासन गंगा के 11 घाटों पर छठ पूजा की व्यवस्था कर रहा है, जहां शहर के छठव्रती पहुंच कर डूबते और उगते सूर्य को अर्घ दे सकेंगे.