ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जस्टिस राजेंद्र मेनन ने ली पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ

पटना : पटना हाईकोर्ट को नया मुख्य न्यायाधीश मिल गया है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जज रहे न्यायमूर्ति राजेंद्र मेनन ने बुधवार को पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पद पर शपथ ली. उन्हें बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने मुख्य न्यायाधीश के पद पर शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  समेत अन्य मंत्री, अधिवक्ता और न्यायाधीश भी मौजूद रहे. उन्होंने राजेंद्र मेनन को पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस  बनने पर बधाई दी. 

बता दें कि केन्द्रीय विधि विभाग ने इस आशय की अधिसूचना पिछले हफ्ते ही जारी कर दी थी लेकिन, जस्टिस राजेंद्र मेनन बुधवार 10 बजे राजभवन में शपथ ली. 

आपको बता दें कि राजेंद्र मेनन का जन्म 7 जून 1957 को हुआ. वे मध्यप्रदेश के हाई कोर्ट में 21 अगस्त 1981 से वकालत की प्रैक्टिस कर रहे थे. उन्हें 1 अप्रैल 2002 को मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में एडिशनल जज के पद नियुक्त किया गया था. 

वहीं, पटना हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता मध्यप्रदेश के नए मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं. जबकि पटना हाईकोर्ट के एक अन्य जज न्यायमूर्ति नवनीति प्रसाद केरल हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए हैं.

इससे पहले मध्यप्रदेश में 11 मार्च को उन्हें आधिकारिक विदाई दी गई. इस दौरान समस्त न्यायाधीश व अधिवक्ता मौजूद रहे. सबने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.