ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में जल्द चालु होगा ब्लड स्टोरेज यूनिट

नव-बिहार समाचार, नवगछिया: अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में वर्षों से प्रतीक्षारत ब्लड स्टोरेज यूनिट (रक्त संग्रह केंद्र) का आरंभ 22 मार्च से होगा।

उपरोक्त जानकारी नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर बी पी राय ने देते हुए बताया कि आवश्यकतानुसार सभी ग्रुप के रक्त भागलपुर स्थित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल से आपूर्ति कर इस केंद्र का उद्घाटन किया जायेगा। इस दिन यहाँ रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। इसकी अनुमति रक्त केंद्र प्रभारी डॉ रेखा झा ने भी दे दी है।

डॉ बीपी राय ने यह भी बताया कि इस रक्त संग्रह केंद्र का मुख्य उद्देश्य मातृ मृत्यु दर को कम करना है। इसके प्रारम्भ होने से गर्भावस्था या प्रसव के दौरान अथवा प्रसव के बाद होने वाली खून की कमी को पूरा किया जा सकेगा। जिससे मातृ मृत्यु दर में कमी आएगी।