ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

शिव शक्ति योग पीठ के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन 23 को नवगछिया में

नव बिहार न्यूज़ नेटवर्क, नवगछिया। अध्यात्म के क्षेत्र में ख्याति प्राप्त शिव शक्ति योग पीठ के प्रधान कार्यालय का उद्घाटन परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज द्वारा 23 फरवरी गुरुवार को नवगछिया में किया जाएगा। योगपीठ के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर शुक्रवार 17 फरवरी को योगपीठ परिसर ( एनएच 31 से लक्ष्मीपुर की ओर जाने वाली सड़क) में परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देशन में हुई एक बैठक में निर्णय लिया गया कि 23 फरवरी को नवनिर्मित योग पीठ आश्रम परिसर में चतुरलिंगतो भद्र व अन्य वेदी का पूजन तथा धारा पाठ की तरह नवावृति पाठ सुबह से ही प्रारंभ होगा। इसके बाद स्वामी जी का प्रवेश होने के बाद प्रधान पीठ का पूजन किया जाएगा। इसी दिन संध्या समय प्रवचन मंच भी प्रारंभ किया जाएगा। वहीं दूसरे दिन 24 फरवरी महाशिवरात्रि के मौके पर श्री यंत्र और नर्मदेश्वर शिवलिंग की पूजा की जाएगी। इसी दिन हवन का भी कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम की समाप्ति 25 फरवरी की संध्या होगी। इस मौके पर शिव शक्ति योग पीठ के अध्यक्ष अनिमेष सिंह के अलावा प्रमुख रूप से कुंदन सिंह, रोशन कुमार सिंह, अजीत सिंह, मनीष कुमार, अशोक शर्मा, श्याम सुंदर प्रसाद भगत, पप्पू जैसवाल, मंटू साहू, निलेश कुमार, विनोद कुमार, श्याम कुमार  इत्यादि कई जिलों के सैकड़ों प्रमुख कार्यकर्ताओं की मौजूदगी देखी गयी।