ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में मानव शृंखला की पूर्व संध्या पर निकाले गये मशाल जुलूस

नवगछिया। मानव श्रृखंला की पूर्व संध्या पर नवगछिया अनुमंडल के सभी प्रखंड मुख्यालय के अलावे गांव देहातों में भी कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर मशाल जुलूस और कैंडिल मार्च निकाला गया।

नवगछिया प्रखंड मुख्यालय से बीडीओ राजीव कुमार रंजन की अगुवाई में मशाल जुलूस निकाला गया। यह मशाल जुलूस नवगछिया बाजार के स्टेशन रोड, गोशाला रोड, मेन रोड, थाना रोड होते हुए महाराज जी चौक पहूंचा। जहां नशा मुक्ति के नारे भी लगाए गए।
वहीं रंगरा प्रखंड में बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने मशाल जुलूस निकाला। इस्माइलपुर प्रखंड में बीडीओ श्वेता कृष्ण के साथ साथ मध्य विद्यालय जयमंगल टोला के प्रांगण में जदयू नेता गुलशन कुमार की अगुवाई में प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार की देख रेख में मशाल जुलूस निकाला गया। जुलूस में नित्यानंद सिंह, मुनी मंडल, सिंटू कुमार, धर्मेद्र कुमार कन्हैया कुमार ने नश मुक्ति अभियान के नारे लगाए।
इधर जगतपुर उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मुखिया सोनी भारती की अगुवाई में शिक्षक पवन कुमार पवन की देख रेख मे कंडिल मार्च निकला गया। कैंडल मार्च मे मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप यादव, शिक्षक अवधेश कुमार, अनुराधा कुमारी, वार्ड सदस्य डा सच्चिदानंद, अवधेश सहित ग्रामीड मौजूद थे। वहीं जीविका दीदी द्वारा भी कैंडल मार्च निकाला गया।
उधर रंगरा मदौरनी मध्य विद्यालय में छात्र छात्राओं ने प्रधानाध्यापक पवन सिंह, नम्रता मिश्रा, आरती कुमारी, प्रभात कुमार की देख रेख में रैली निकाली जो नासी टोला मदरौनी, सहौड़ा घूम घूम कर नारे लगा कर जागरुकता अभियान चलाया।