ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

बिहार मैट्रिक व इंटर परीक्षा की सूचना जारी, जानें पूरा कार्यक्रम

पटना (नवबिहार न्यूज नेटवर्क) : बिहार बोर्ड की अगले वर्ष होने वाली इंटर व मैट्रिक परीक्षाओं के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इसके अलावा
इस वर्ष हुई मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में पास नहीं हो सकें छात्र-छात्राओं के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा का कार्यक्रम भी घोषणा कर दी गई है।
इंटर की परीक्षा अगले वर्ष 14 फरवरी से व मैट्रिक की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सचिव के तरफ से जारी की गई कार्यक्रम के अनुसार इंटर की परीक्षा 14 से 23 फरवरी के बिच चलेगी और मैट्रिक की परीक्षा 1 से 8 मार्च के बिच चलेगी।
इस वर्ष होने वाली मैट्रिक कंपार्टमेंटल की परीक्षा 10 से 12 नवंबर तक होगी। वहीं इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा मात्र एक दिन हीं 12 नवंबर को होगी। कंपार्टमेंटल परीक्षा में सिर्फ उन्हीं विषयों की परीक्षा ले जाती है, जिसमें परीक्षार्थी पिछली परीक्षा में पास नही हो सकें। परीक्षाएं दोनों पालियों में होंगी।
अगले वर्ष होने वाली इंटर और मैट्रिक की परीक्षा सिस्टम में भी कई बदलाव होंगे, ताकि इस व्यवस्था में कोई सेंध नहीं लगा सके।