ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में मचा त्राहिमाम : प्रखंड, अंचल, अनुमंडल मुख्यालय और न्यायालय, जेल तथा बिजली एवं एसपी कार्यालय और आवास सभी जलमग्न

नवगछिया, भागलपुर (नवबिहार न्यूज़ नेटवर्क) : भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल में आई गंगा नदी से बाढ़ ने नवगछिया अनुमंडल परिसर स्थित अनुमंडल मुख्यालय के सभी कार्यालय के साथ साथ न्यायलय परिसर, जेल के अलावा
प्रखंड, अंचल और बिजली कार्यालय परिसर सहित एसपी कार्यालय और आवास के साथ साथ बिजली सबग्रीड सभी को पूरी तरह से जलमग्न कर दिया है। जिसकी वजह से सारे कार्यालय तो विस्थापित हो ही चुके हैं। साथ ही सभी अधिकारियों के आवास भी विस्थापित हो चुके हैं। पुरे अनुमंडल में त्राहिमाम की स्थिति बन चुकी है।
जानकारी के अनुसार अनुमंडल कार्यालय और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का कार्यालय अनुमंडलीय अस्पताल के नवनिर्मित भवन (चिकित्सक आवास) में स्थानांतरित किया गया है। न्यायालय का कार्य एनएच स्थित मकन्दपुर चौक के समीप राज पैलेस में चलाया जा रहा है। वहीं नवगछिया प्रखंड परिसर में इस्माइलपुर से  विस्थापित प्रखंड और अंचल कार्यालय जो चल रहा था उसे खरीक प्रखंड कार्यालय परिसर स्थानांतरित किया गया है। इसके साथ ही सभी अधिकारियों के आवास में अत्यधिक बाढ़ का पानी भर जाने के कारण सभी को आवास खाली कर अन्यत्र शरण लेनी लेना पड़ा है।