ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में बाढ़ पीड़ितों के लिये शुरू हुआ भिक्षाटन, पीड़ितों के सहयोग में आगे आ रही हैं संस्थाएं

नवगछिया, भागलपुर (नवबिहार न्यूज नेटवर्क) : भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल में बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए नवगछिया की अग्रणी समाजसेवी संस्था क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के सदस्यों ने
शुक्रवार को बाढ़ पीड़ितों की सहायता हेतु भिक्षाटन किया। इन सदस्यों ने नवगछिया बाजार के हर सड़क में परिभ्रमण किया।जहां लोगों का भरपूर सहयोग भी मिला, जिनसे जो बन पड़ा दान दिया। रोटी, खिचड़ी, पैसे, मुढ़ी, चूड़ा, शक्कर, पुराने कपडे, बिस्किट आदि से लोगों ने मन से सहयोग किया।सारी सामग्री आज ही जाह्नवी चौक(जीरो माइल)पर बाढ़ पीड़ितों के बीच बांटी भी गयी।
इस भिक्षाटन कार्यक्रम में क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया के संचालक श्रीधर कुमार, मिडिया प्रभारी अशोक केडिया, कोषाध्यक्ष विक्रम भुडोलिया, उपाध्यक्ष जय प्रकाश भगत, सचिव राजीव गुप्ता के अलावा कन्हैया केडिया, सूचित गाड़ोदिया, सुनील जोशी, केशव पांडे, अरुण मावंडिया, लोकेश अग्रवाल, प्रशांत पोद्दार, दिनेश पोद्दार, रचित गाड़ोदिया आदि सक्रिय सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। संयोजक श्रीधर कुमार ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।
इसके अलावा परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज के निर्देश पर शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया के तत्वावधान में स्वयं सेवकों द्वारा आज दिनभर खगड़ा गाँव के समीप व NH 80 के आसपास रह रहे बाढ़ पीड़ितों के बीच सेवा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं के द्वारा सुबह चूड़ा दाल्मोट पियाज, दोपहर में खीचडी व रात्री में पूडी सब्जी खीर का इंतजाम किया गया । इस सेवा शिविर में मुख्य रूप से स्वामी शिव प्रेमानन्द जी, कुंदन सिंह, नयन सिंह, रोशन सिंह, आशु सिंह, पप्पू जी, मनोज, निर्मल सिंह, शैलेन्द्र सिंह, प्रभु प्रिंस, मंटू जी, शंकर सिंह, राजू जी, मुकेश जी ,सोनू जी आदि ने सक्रिय सहयोग किया।