ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया बाजार बना टापू, तरस रहा बिजली को

नवगछिया, भागलपुर (नवबिहार न्यूज़ नेटवर्क ) : गंगा में आई भीषण बाढ़ के कारण नवगछिया बाजार
पिछले 2 दिनों से टापू बन कर रह गया है। इस बाढ़ के कारण मकन्दपुर चौक से शहर में प्रवेश मार्ग पर हरनाथचक के समीप दो से 3 फीट पानी सड़क पर बह रहा है। वही दूसरी तरफ नया टोला के तरफ से बाजार आने के रास्ते में लगभग 4 फीट पानी बह रहा है। इसके अलावा एसपी आवास कार्यालय के रास्ते में भी लगभग 4 फीट पानी वह रहा है। जिसकी वजह से नवगछिया बाजार क्षेत्र के लोग सड़क मार्ग से आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। उधर रसलपुर ढाला की सड़क को तो पानी निकासी के लिये काट ही दिया गया है। इस तरह से बाजार आने जाने के लगभग रास्ते अवरुद्ध हो चुके हैं।
इसके साथ ही साथ नवगछिया बाजार के लोग बिजली संकट भी 2 दिनों से झेल रहे हैं। गंगा के बाढ़ का पानी काफी तेज गति से लक्ष्मीपुर बांध को तोड़ने के बाद एनएच किनारे स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र में भी प्रवेश कर चुका है । जिसकी वजह से वहां से विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो चुकी है । किसी तरह से वैकल्पिक व्यवस्था के तहत रंगरा फीडर से कुछ समय के लिए नवगछिया बाजार को बिजली आपूर्ति की जा रही है । इस दौरान आटा चक्की मील या अन्य 3 फेज लाइन वाले कनेक्शन बाधित है । काफी कमजोर और काफी कम बिजली मिलने से लोगों को गर्मी की परेशानी तो झेलनी पड़ ही रही है, साथ ही साथ शुद्ध पेयजल और मोबाइल चार्जिंग की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है, इसके अलावा अंधेरे का भी सामना करना पड़ रहा है।