ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

अपराध की राजधानी बना नवगछिया - सीपीएम

अपराध की राजधानी बना नवगछिया - सीपीएम

नवगछिया में रेल ट्रैक पर 27 अगस्त की सुबह मिली सीपीएम कार्यकर्ता अवनीश कुमार यादव की क्षत विक्षत लाश को लेकर पार्टी की एक जांच कमिटी ने घटनास्थल का निरिक्षण करने के बाद कहा कि पार्टी कार्यकर्ता की मौत दुर्घटना से नहीं हुई है बल्कि उसकी निर्मम तरीके से ह्त्या कर रेलवे ट्रैक पर फेक दिया गया था। जिसके शरीर में किसी प्रकार का खरोंच भी नहीं है।
इस मामले में घटनास्थल का निरिक्षण करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक नवगछिया में हुई। जिसमे पार्टी कार्यकर्ता अवनीश कुमार यादव की निर्मम ह्त्या की कड़ी भर्तसना की गयी। नवगछिया पुलिस जिला में लगातार हो रहे अपराध को लेकर बैठक में नवगछिया को अपराध की राजधानी बताया गया। मौके पर 4 सितम्बर को प्रतिरोध प्रदर्शन का निर्णय लेंगे। इसके अलावा मांग की गयी कि हत्या की सीबीआई जांच हो तथा निकटतम आश्रितों को दस लाख का मुआवजा दिया जाय एवं अपराधियों को अविलम्ब गिरफ्तार किया जाय।