ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

खास खबर : नवगछिया पुलिस जिला में सक्रिय हैं कच्ची कली के सौदागर

नवगछिया पुलिस जिला के कई थाना क्षेत्र में इन दिनों कच्ची कली अर्थात मानव व्यापार के सौदागर काफी सक्रिय हैं . जो आस पास के
नए तथा भोले भाले लोगों को लालच दे-दे कर अपने चंगुल में लगातार फंसाने का काम कर रहे हैं . इस धंधे में शामिल नहीं होने वाले लोगों को जान से मारने तक की धमकी देने में भी नहीं हिचकते हैं .
ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है | जो इस समय इस्माइलपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है | जिसकी सूचना इस्माइलपुर थाना को देने पर भी कोई कारवाई नहीं हुई | अंत में थक हार कर  पीड़ित ने नवगछिया न्यायालय से सुरक्षा की गुहार लगाई है |
जानकारी के अनुसार इस्माइलपुर थाना क्षेत्रके निवासी राम प्रवेश कुमार की पत्नी रूबी देवी ने ठीक ऐसा ही आरोप लगाते हुए गाँव के ही मनोज रजक, कंचन देवी, पवन रजक तथा शकुनी देवी पर लगाते हुए नवगछिया न्यायालय में 25 जुलाई को एक मामला दर्ज कराया है |
जिसमें बताया गया है कि गरीब घर की लड़की को कम कीमत पर खरीद कर यूपी अथवा अन्यत्र ज्यादा कीमत पर बेचने के गिरोह में शामिल होने का दवाब बनाया गया | इस गिरोह में शामिल होने से इंकार करने पर अभियुकतों द्वारा काट कर गंगा में फेंक देने की धमकी भी दी गयी है |
इस क्रम में इन अभियुक्तों द्वारा या लालच भी दिया गया कि आखिर कब तक फूस के घर में रहोगी | हमारे गिरोह में शामिल हो जाओ | अमीर बन जाओगी | बस इतना ही करना है कि मात्र सोलह साल की कच्ची कली पर नजर रखना है | उसके माँ बाप को समझाना है | जिसे प्रलोभन देकर 20 से 25 हजार तक में सौदा पटा लेना है | उससे शादी की बात बता कर ऊंची कीमत पर लड़की को बेच दिया जाएगा | जिसकी अच्छी आमदनी का बंटवारा हमलोग आपस में कर लेंगे |
वहीं परिवादिनी के पढ़ी लिखी तथा समझदार होने के कारण इस गलत कार्य करने से इंकार कर दिया गया तो उसे अब जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है | जबकि इस तरह के कई मामले पहले भी इस्माइलपुर, गोपालपुर और रंगरा थाना क्षेत्र के आते रहे हैं |