ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया : एसडीजेएम के खिलाफ अधिवक्ताओं का आंदोलन हुआ समाप्त

नवगछिया व्यवहार न्यायालय में एसडीजेएम धीरेन्द्र मिश्रा के खिलाफ चल रहा अधिवक्ताओं का आंदोलन
गुरुवार की शाम समाप्त हो गया | अब सभी अधिवक्ता एसडीजेएम की अदालत में पहले की तरह भाग लेंगे | यह जानकारी गुरुवार को नवगछिया अधिवक्ता संघ के महासचिव सुरेन्द्र नारायण मिश्रा ने पत्रकारों को दी |
उन्होने बताया कि जिला जज भागलपुर सुरेन्द्र प्रसाद शर्मा के निर्देश पर नवगछिया के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम चंद्रमा सिंह तथा जज इंचार्ज सह मुंसफ छेदी राम की पहल पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में आंदोलन की समाप्ति कर दी गयी | इस मौके पर बिहार बार काउंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष कामेश्वर पाण्डेय तथा प्रदेश कमिटी के सक्रिय सदस्य प्रेमनाथ ओझा के अलावा नवगछिया अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष लाल मोहन मण्डल, महासचिव सुरेन्द्र नारायण मिश्र तथा दर्जनों आम सदस्यों की भी मौजूदगी थी |
बताते चलें कि अधिवक्ता संघ नवगछिया द्वारा 21 जुलाई शनिवार की शाम एसडीजेएम न्यायालय कार्यों से अपने को अलग रखने का फैसला लिया था | साथ ही कई प्रस्ताव पारित भी किए थे | इसके बाद सोमवार तथा मंगलवार को एसडीजेएम किसी निजी कार्य से अनुपस्थित रहे | अपने इसी आंदोलन के तहत अधिवक्ता संघ नवगछिया के कई अधिवक्ताओं द्वारा 24 जुलाई बुधवार को एसडीजेएम नवगछिया के इजलास के समक्ष आकर एसडीजेएम मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए कार्य बाधित करने की कोशिश की गयी थी | इसके बावजूद भी एसडीजेएम न्यायालय का कार्य अपनी गति से जारी रहा था | जहां इस दिन भी जमानत मामले पर भी सुनवाई हुई, कई मामलों में बहस, पैरवी भी हुई थी |