ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

स्वामी विवेकानन्द जयंती पर छात्राओं के लिए तोहफे की वर्षात

 स्वामी विवेकानन्द जी के सार्धशती जयंती के अवसर पर नवगछिया स्थित मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में शनिवार को युवा महोत्सव सप्ताह का शुभारंभ किया गया | महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 अर्चना साह एवं एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी डा0 सीता भगत सहित पूर्व प्राचार्या डा0 मनीषा लाहिड़ी व डा0 छेदी साह ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का विधिवत
उदघाटन किया | मौके पर प्राचार्या ने छात्राओं के लिए तोहफे की वर्षात करने की घोषणा भी की |
इस मौके पर जहां महिला कालेज की छात्रा निलियम एवं रेखा ने अपने विश्व विद्यालय का कुलगीत एवं स्वागत गान प्रस्तुत किया |  वहीं कुमारी रश्मि और श्वेता कुमारी ने अलग अलग देश भक्ति गीत की प्रस्तुति कर खूब तालियाँ बटोरी | इस अवसर पर कालेज की एनएसएस छात्राओं ने युवा चेतना रैली का भी आयोजन किया | मौके पर प्राचार्या डा0 अर्चना साह एवं रसायन शास्त्र विभाग के प्रो0 विन्देश्वरी प्रसाद सिंह ने स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन दर्शन की विस्तृत व्याख्या करते हुए जीवन में सीखने की प्रेरणा दी |
इस समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्या डा0 साह ने कहा कि आज की नारी अबला नहीं सबला है | जो अपने चरित्र की रक्षा स्वयं करना चाहती है और देश के लिए अपना खून भी देने को हमेशा तैयार है | साथ ही घोषणा की कि कक्षा 11 और 12 की 75 प्रतिशत उपस्थिती वाली छात्राओं के बीच 15 जनवरी को पोशाक राशि का वितरण किया जाएगा |  साथ ही एनएसएस की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली एनएसएस छात्राओं का एक साल का शिक्षण शुल्क माफ किया जाएगा |