ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया नौका दुर्घटना का खुलासा : रामचन्द्र मांझी ने बचायी बीस लोगों की जान

अनुमंडल पदाधिकारी ने दिया पुरस्कृत करने का आश्वासन 
नवगछिया के पास कोसी नदी में हुई एक माह में दो नौका दुर्घटना के दौरान लोगों के बचने का खुलासा हो गया है | जिसे प्रशासन कहता रहा कि ये लोग स्वतः तैर कर बच गये | वहीं मिल्की घाट के रामचन्द्र मांझी ने दावा किया है कि उसने इस भीषण ठंड में बचायी है बीस लोगों की जान | जिसने तीन बार इस कार्य का सरकारी प्रशिक्षण भी लिया है |
जिसे क्षोभ है तो सिर्फ प्रशासनिक उदासीनता का |
एक मुलाक़ात के दौरान रामचन्द्र मांझी बताता है कि उसने ही 29 दिसंबर की शाम को नवगछिया के मिल्की घाट के पास हुई नौका दुर्घटना के दौरान सोलह महिलाओं को तो बचा ही लिया था | इसी क्रम में एक और को पकड़ लिया था | ठीक उसी समय पुलिस की कई गाडियाँ वहाँ आने से डर कर छोड़ दिया | नहीं तो उसे भी बचा लेता | रामचन्द्र मांझी की अगर माने तो दिसंबर माह में ही एक और नौका दुर्घटना के समय भी तीन सवारों को बचा लिया था |
नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी सुशील कुमार को जब इस बात का पता चला तो उसे पुरस्कृत करने का तत्काल आश्वासन दिया है | रामचन्द्र मांझी के द्वारा अंचल अधिकारी को दिये गए आवेदन को जल्द से जल्द जिला पदाधिकारी के पास अग्रसारित करने की बात कही है | साथ ही तीन बार लिए प्रशिक्षण में से अंतिम बार की राशि नहीं मिलने की शिकायत पर पता कराकर राशि दिलवाने का भी आश्वासन दिया | अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा है कि नवगछिया गंगा और कोसी नदियों से घिरा अनुमंडल है | जहां नौका दुर्घटना जैसी समस्या आती रहती है | इसलिए इस क्षेत्र में ऐसे बचाव कर्मी की बहुत जरूरत है |